Mahakumbh 2025 News : आज तीसरे अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के महाकुंभ में भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों का जमावड़ा देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में बैठकर बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हुए है। सीएम योगी का आदेश है कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी ने संभाली महाकुंभ की कमान
उत्तर प्रदेश CMO द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार सीएम योगी सुबह 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में बैठे हुए हैं। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बारे में सीएम योगी लगातार अपडेट ले रहे हैं।
35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी
गौरतलब हो कि महाकुंभ में आज क्राउड मैनेज के लिए ऑपरेशन-11 चलाया जा रहा है। सीएम योगी के आदेश के बाद यह योजना बनाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए पुलिस की संख्या भी बड़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक संगम में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
एक्शन में यूपी पुलिस
डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है- महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।”