Maha Kumbh Bomb Blast Threat : महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज (Prayagraj) में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर सभी श्रद्धालु पुण्य कमा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार 18 जनवरी को कुल 42 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सांस उस वक्त थम गई जब महाकुंभ मेले में बम की सूचना मिली। मेले में सफाई करने वाले के फ़ोन पर अज्ञात शख्स ने कॉल कर कुंभ नगर के सेक्टर-18 में बम होने की धमकी दी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों धमकी मिलते ही हारकर में आ गईं। देर रात तक ऑपरेशन जारी रहा। हालांकि पुलिस इसे फर्जी कॉल मान रही है।
महाकुंभ में बम ब्लास्ट होगा!
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटाज सहित कई टीम तुरंत कुंभ नगर के सेक्टर 18 पहुंच गई। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही बम की धमकी देने वाले की तालाश भी शुरू हो चुकी है। बम की जानकारी मिलते है श्रद्धालुओं में भी अफरा-तफरी मच गई। खुफिया एजेंसी के ऑफिसर भी मौके पर पहुंच गए। प्रयागराज में प्रशासन ने आने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही प्रयागराज में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 को 16 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक लागू किया गया है।
धमकी देने वाले की खोज जारी
बम होने की धमकी मिलने के बाद संदिग्ध लोगों के फुटेज तलाशे जा रहे थे। कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन के बाद कहीं पर बम नहीं मिला तो मान लिया गया कि यह फर्जी कॉल थी। फिलहाल पुलिस बम की सूचना देने वाले व्यक्ति की खोज कर रही है। गौरतलब हो कि प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी। यह आयोजन 26 फरवरी तक चलने वाला है। महाकुंभ की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक 8 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।