Operation Sindoor Delegation : पाकिस्तान के आतंकवाद को दुनिया में उजागर करने के बाद प्रतिनिधिमंडल अब भारत वापस लौट आए हैं। वापस आने के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमडंल के सभी सांसद मंगलवार, 10 जून की शाम को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की मुलाकात पीएम आवास पर होगी। दरअसल, भारत ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के अलग-अलग देशों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपना पक्ष रखने के लिए अपने भेजा था। अब उनके वापस आने के बाद पीएम मोदी सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी लेंगे जानकारी
बता दें कि, पीएम मोदी की प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अगले महीने मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। वहीं सभी विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडलों से तमाम देशों का रुख और सदस्यों के विचार को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
#BreakingNews | ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज पीएम से मिलेगा डेलिगेशन।
➡️आज शाम 7 बजे पीएम आवास पर विदेश गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे#OperationSindoor #Deligation #Trending #PMModi #AllPartyDelegation #OperationSindoor #Dinner @narendramodi @AnchalTv pic.twitter.com/CGaRT5gQNc
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 10, 2025
पहलगाम हमले को लेकर भेजा था प्रतिनिधिमंडल
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब दिया था। भारत के हमले में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को धूल में मिला दिया था। वहीं 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को दुनिया के कई देशों में भेजा गया। आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के रुख और भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर जानकारी दी।