MahaKumbh Stampede 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या, 29 जनवरी को मच भगदड़ सियासत लगाते जारी है। यह मुद्दा अब संसद में भी पहुंच चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने एक विवादित बयान भी दे दिया है। जया बच्चन ने कहा कि कुंभ के पानी को सबसे ज्यादा गंदा बताया है।
जया बच्चन का विवादित बयान
यूपी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि “इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है। उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए..”
जया बच्चन ने आगे कहा “महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है। इस समय पानी सबसे अधिक प्रदूषित कहां है? ये कुम्भ में है. (भगदड़ में मारे गए लोगों के) शवों को नदी में फेंक दिया गया है, जिससे पानी दूषित हो गया है… वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई खास इलाज नहीं मिल रहा है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोगों ने उस स्थान का दौरा किया है, किसी भी समय उस स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?…”
महाकुंभ भगदड़ पर सियासत गरम
जया बच्चन के इस बयान ने सियासी विवाद हो सकता है। आज महाकुंभ भगदड़ को लेकर संसद में भी जोरदार हंगामा हुआ है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट महाकुंभ भगदड़ पर सुनवाई करने से भी मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “हाई कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रही है। यहां सुनवाई की जरुरत नहीं है। बता दें कि महाकुंभ भगदड़ मौनी अमावस्या के दौरान हुई थी। संगम नोज पर भगदड़ के कारण 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।