Ayodhya Rape Case News : अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने हत्याकांड पर खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उनसे पूछताछ में पता लगा है कि हत्या तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी। आरोपियों ने खुलासा करते हुए बतया कि “गांव के ही एक स्कूल में हत्या हुई थी। हत्या कर नाले के पास शव फेंक दिया था।”
अर्धनग्न हालात में मिला युवती का शव
गौरतलब हो कि रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार को एक युवती का शव नग्न अवस्था में शव मिला था। जांच में पता लगा की कुछ हैवानों ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की थी। दरअसल 30 जनवरी की रात 22 साल की एक युवती भागवत कथा देखने के लिए अपने घर से निकली थी। वह रात 11 बजे तक अपने घर नहीं पहुंची। परिजनों ने जब खोज की, तो उसका कहीं कोई पता नहीं लगा।
शनिवार सुबह नाले के पास युवती अर्धनग्न हालात में शव बरामद हुआ। शव के पास से खून से सने कपड़े मिले। युवती की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई थी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। हाथ-पैर टूटा हुआ था। चेहरे पर भी कई जख्म के निशान थे।
अवधेश प्रसाद ने न्याय की मांग की
इस हत्याकांड पर रविवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता की थी। इस दौरान वह फफक-फफक कर रो भी पड़े। उन्होंने अपनी इस प्रेसवार्ता में कहा कि “अगर न्याय नहीं मिला, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने कहा कि यह कांड निर्भया कांड से भी भयानक है। सांसद ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते ही फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की।”