Shraddha Kapoor Stree 2 : श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर ने हाल ही में श्रद्धा कपूर की हंसी की तुलना ‘चुड़ैल’ से कर दी थी। इसके बाद उन्हें एक्ट्रेस के फैंस ने उनके कमेंट पर नाराजगी दिखाई। इस बीच अब एक बार फिर श्रद्धा कपूर के डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपने बयान पर रिएक्ट किया है। यहां तक कि अमर कौशिक ने तुरंत कान पकड़कर श्रद्धा कपूर से माफी भी मांगी है।
‘स्त्री’ डायरेक्टर ने मांगी माफी
दरअसल हाल ही में मैडॉक फिल्म्स के एक इवेंट में श्रद्धा कपूर शामिल हुई थीं। वही अमर कौशिक ने इवेंट में भाग लिया था। दोनों ने साथ में पैपराजी के सामने खूब पोज देखर तस्वीरें भी खिचवाईं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में श्रद्धा कपूर कहती हैं, ‘ये बहुत जोक्स मार रहे हैं ना आजकल’। एक्ट्रेस के इस ताने पर अमर कौशिक अपने कान पकड़कर सॉरी बोलते हुए नजर आए।
“श्रद्धा की हंसी चुड़ैल की तरह”
अमर कौशिक ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स पर स्त्री फ्रेंचाइजी के लिए श्रद्धा की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘श्रद्धा की कास्टिंग का पूरा क्रेडिट दिनेश विजन को जाता है। श्रद्धा की हंसी कुछ खास थी। तो उन्होंने मुझ से कहा कि श्रद्धा की हंसी बिल्कुल स्त्री की तरह बिल्कुल चुड़ैल की तरह लगती है। सॉरी, श्रद्धा, ऐसा कुछ कहा था उन्होंने, चुड़ैल कहा था या कुछ और, मुझे ठीक से याद नहीं है।” उनका यह इंटरव्यू जैसे ही वायरल हुआ श्रद्धा कपूर के फैंस ने अमर कौशिक पर जमकर निशाना साधा।
साल 2027 में आएगी ‘स्त्री 3’
बता दें कि, श्रद्धा कपूर पिछली बार राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री 2’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे। श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी। अमर कौशल की ‘स्त्री 3’ फिल्म 13 अगस्त, 2027 को रिलीज होगी।