गाजीपुर- उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर में शनिवार को हुई हिंसा में सिपाही सुरेश प्रताप सिंह वत्स की मौत हो गई थी। सिपाही की मौत पर डीजीपी ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि गाजीपुर में हुए पथराव में सिपाही सुरेश प्रताप सिंह वत्स मौत बेहद दुखद खबर हैं। अब तक 3 मामलों में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हत्या के मामले में 11 शामिल हैं। कानून की कड़ी धाराओं के तहत हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
The death of Head Const. Suresh Pratap Singh Vats in Gajipur in stone pelting is extremely tragic.
So far 19 accused in 3 cases have been arrested,which include 11 in the case of murder.Strict action will b taken against those involved in violence under stringent sections of law— DGP UP (@dgpup) December 30, 2018
पीएम के कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
बता दें कि में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वापस जा रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों द्वारा किए गए पथराव में एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए थे। इस घटना की जानकारी होने के बाद जिला अधिकारी भी खुद मौके पर आए हैं उनके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच जारी है।
पूर्वांचल दौरे पर थे पीएम मोदी
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, बेटे ने उठाए सवाल
इस घटना पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतक की पत्नी को 40 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। मृतक सुरेश वत्स के बेटे वीपी सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है। हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं? अब हम मुआवजे के साथ क्या करेंगे?