Umrao Jaan Screening: मुजफ्फर अली की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ (1981) की 44 साल बाद 27 जून 2025 को थिएटर्स में री-रिलीज से पहले मुंबई में आयोजित ग्रैंड स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा। इस खास मौके पर रेखा, हेमा मालिनी और आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा। रेखा ने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की गई आइवरी-गोल्ड ड्रेस में अपने उमराव जान वाले अंदाज़ को फिर से जिंदा कर दिया। उनके डांस मूव्स और रेड कार्पेट पर अनिल कपूर के साथ पोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
हेमा मालिनी ने बिखेरे जलवे
उमराव जान की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी बेइंतहा खूबसूरत लगी। हेमा ने बनारसी साड़ी पहनी जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। रेड कार्पेट पर वह बिल्कुल ड्रीम गर्ल लग रही थी।
आलिया भट ने भी दिया रेखा को ट्रिब्यूट
आलिया भट फिल्म की स्क्रीनिंग पर गुलाबी साड़ी में दिखी, ये लुक डिजाइनर रिया गुप्ता ने आलिया को दिया था। रेखा के सिलसिला फिल्म से गुलाबी साड़ी वाले आइकॉनिक लुक को एक ट्रिब्यूट के तौर पर की गई थी ।
सिमी गरेवाल, फातिमा, खुशी और अलविरा ने भी लगाए चार चांद
सिमी गरेवाल,फातिमा सना शेख, खुशी कपूर और सलमान खान की भांजी अलविरा अग्निहोत्री ने स्क्रीनिंग पर वाइट आउटफिट्स में अपनी खूबसूरती को फ्लांट किया। सिमी गरेवाल के साथ रेखा ने पैपराजी के सामने कई पोज भी दिए।
विजय वर्मा और सनी कौशल ने रेड कार्पेट पर लगाई आग
हमारे बॉलिवुड के हैंडसम स्टार्स भी किसी से कम नहीं नजर आए। विजय वर्मा और सनी कौशल रेड कार्पेट पर काफी डैशिंग लुक में नजर आए। विजय वर्मा ने ब्लैक सूट पहना था, जिसमें उनके लुक्स बहुत शार्प लग रहे थे। सनी कौशल ने एक डैशिंग सफेद कुर्ता कैरी किया था। वह भी स्मार्टनेस में बाकियों को टक्कर दे रहे थे।
अनिल कपूर और रेखा ने बांधा समा
जाने माने कलाकार अनिल कपूर और तबू ने रेखा के साथ बहुत सारी तस्वीरें क्लिक करवाई। अनिल कपूर वाइट आउटफिट में काफ हैंडसम लग रहे थे, वहीं तबू भी रेड साड़ी में शानदार लग रहीं थी। इस दौरान रेखा अनिल कपूर के साथ डांस करती हुई नजर आई।
तबू भी दिखी रेखा के साथ
तबू को गले लगाकर रेखा ने खूब तस्वीरें क्लिक करवाई। उमराव जान की स्क्रीनिंग में जॉनी लिवर से लेकर ए आर रहेमान, आमिर खान, राकेश रोशन, अदनान साम, जैकी श्रौफ और भी कई दमदार सितारों ने स्क्रीनिंग पर पहुंचकर उसकी शोभा बढ़ाई।