UP Board Exam 2025 : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (10th-12th Board Exam) आज सोमवार, 24 फरवरी से शुरू हो गई हैं। लेकिन आज से शुरू होने वाली परीक्षा में प्रयागराज (Prayagraj) के छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे। महाकुंभ (Mahakumbh) की वजह से भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam 2025) स्थगित हो गई हैं। आज होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को आयोजित होगी।
आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा
आज से यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board) की शुरुआत हो रही हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली है। उत्तर-प्रदेश के 8140 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित होंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो बेच में होने वाली हैं। पहला बेच सुबह 8:30 से शुरू होगा। वहीं दूसरा बेच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। परीक्षा में कुल 54,37,233 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस साल दसवीं से 27,32,216 और बारहवीं से 27,05,017 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दो बेच में शुरू हुई परीक्षा
उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हो गया है। प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च को आयोजित होगी। आज दसवीं का पहले बेच में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा है। वहीं दूसरे बेच में हेल्थ केयर विषय की परीक्षा है। वहीं 12वीं की परीक्षा में हिंदी और सामान हिंदी की परीक्षा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकि परीक्षा ठीक तरीके से संपन्न हो सके। सभी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। इसी के साथ संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर रखी जा रही है।