Vaibhav Suryavanshi Class 10th Result: देश में CBSE और स्टेट बोर्ड के रिजल्ट आ गए है। बच्चे अपने रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहिक है। इस बीच सोशल मीडिया पर छोटे उम्र के कारण चर्चा में आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। जब उन्हे डेब्यू का मौका मिला तो लगा कि 14 साल के इस बल्लेबाज पर अनुभवी गेंदबाज हावी होंगे, उन पर प्रेशर होगा लेकिन इसके उलट उन्होंने गेंदबाजों को ही दबाव में ला दिया। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया कि वह किस अंदाज में खेलने वाले बल्लेवाज है।
बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी ने जब से आईपीएल में दस्तक दिया है। तब से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन उनसे संबंधित कुछ न कुछ खबरें सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं। मौजूदा समय में CBSE और स्टेट बोर्ड के परिणाम आ रहे हैं तो लोगों ने उनके बारे में भी जानने की जिज्ञासा जतानी शुरू कर दी। जिसके बाद कुछ लोगों ने युवा खिलाड़ी के खिलाफ अफवाहें फैलाने से भी गुरेज नहीं किया।
क्या सच में वैभव सूर्यवंशी फेल हो गए?
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आने से राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सेंचुरी ठोकने तक इस खिलाड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी है। इस वक्त बोर्ड एग्जाम में वैभव सूर्यवंशी के फेल होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सब यही जानना चाहते हैं कि 10वीं पास करके उनका चहेता 11वीं क्लास में पहुंचा या नहीं। हम आपको बता दें कि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है।
वैभव सूर्यवंशी किस क्लास में पढ़ते हैं?
वैभव सूर्यवंशी 10वीं में फेल हुए हैं या पास? एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अभी 9वीं क्लास के छात्र हैं। सूर्यवंशी अपनी छोटी उम्र के कारण सुर्ख़ियों में आए थे लेकिन जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसे विराट, रोहित, धोनी जैसे बल्लेबाज सालों से नहीं तोड़ पाए।
वैभव सूर्यवंशी उभरता हुआ सितारा
राजस्थान रॉयल्स प्लेयर वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों शतक जड़ा था, ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ा था। वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक खेले 5 मैचों में 209.45 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके जड़े हैं। हालांकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।