Hina Khan Becomes Brand Ambassador: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बनकर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है। हिना खान हाल ही में साउथ कोरिया गई हैं। जहां वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ जमकर एंजॉय करती नजर आ रही है। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साउथ कोरिया से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। लेकिन हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों और फॉलोअर्स को बड़ी खुशखबरी दी, जिसमें उन्हें कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। यह समान पाकर एक्ट्रेस बेहद खुश और उत्साहित है। ये एक्ट्रेस के लिए काफी गर्व की बात है। हिना खान ने कई तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है।
हिना खान बनी कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर
टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर चर्चा में बनी है। उन्होंने हाल ही में अपने फैंस को एक नई उपलब्धि के बारे में बताया है। हिना खान को कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, जो उनके लिए गर्व की बात है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ हिना ने कोरिया पर्यटन ऑर्गनाइजेशन भारत को धन्यवाद कहा।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं।” हिना ने बताया कि इस सम्मान से उन्हें जो खुशी मिल रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती है।
कोरिया टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर की खुशी
हिना ने इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा कि “कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि ”इस खूबसूरत देश में हाल ही में आई और देश में बिताए पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पुराने महलों से लेकर सड़कों तक, कोरिया बेहद खूबसूरत देश है, जिसका जादू दिखता है। यहां के अद्भुत नजारे, स्वादिष्ट भोजन और संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। इस सम्मान के लिए एंड्रयू जेएच किम और कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन इंडिया का धन्यवाद।”
ब्रैस्ट कैंसर से लड़ाई
बता दें कि हिना खान स्टेज 3 के ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह लगातार अपने पोस्ट के जरिए फैंस को इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके साथ ही, वह लोगों से अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की अपील भी कर रही हैं। हिना को देश-विदेश से लगातार दुआएं मिल रही हैं। इस प्रकार, हिना खान न केवल अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं, बल्कि वे समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य कर रही हैं।