Delhi Weather News : दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही थी। लेकिन दोपहर तीन बजे अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर तीन बजे के बाद अचानक तेज आंधी के साथ बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई।
भीषण गर्मी से मिली राहत
दिल्ली की भीषण गर्मी से दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिली। बारिश के साथ तेज हवा ने लोगों को राहत जरूर दी है। लेकिन में पिछले काफी समय से मौसम अचानक से करवट लेता है। कभी धूप तो कभी तेज आंधी, मौसम में इस तरह का बदलाव काफी चिंताजनक भी है। नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश ने लोगों को राहत दी।
#WATCH दिल्ली: मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली।
वीडियो मिंटो रोड से है। pic.twitter.com/HR0JCW09UO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
बारिश ने तरोताजा किया माहौल
दोपहर बाद देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस बदलाव से माहौल खुशनुमा हो गया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। घरों से बाहर निकले लोगों ने बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और दुकानों के शेड के नीचे खड़े होकर खुद को भीगने से बचाया। मौसम के बदलाव ने न सिर्फ लोगों को राहत दी, बल्कि गर्मी से झुलस रहे पेड़-पौधों और वातावरण को भी तरोताजा कर दिया।