Norway Chess Tournament News: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश (Dommaraju Gukesh) ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। डी गुकेश ने भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। उन्होंने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में मात दी। इस हार के बाद कार्लसन ने चेस बोर्ड पर भी गुस्से में घूंसा मार दिया। जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।
गुकेश डी ने दी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को मात
गुकेश से हारने के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने मैच खत्म होते ही चेस पर घूंसा मार दिया। हालांकि उन्होंने जल्द अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगी। उन्होंने तुरंत माफी मांगते हुए विनर गुकेश को जीत की बधाई दी।
गुस्से से लाल हुए मैग्नस कार्लसन
गुकेश ने जीत के बाद किसी तरह का कोई अग्रेशन नहीं दिखाया। वह कार्लसन से हाथ मिलाने के बाद अपनी सीट से हाथों को अपने मुह में दबाकर खड़े हो गए। ऐसा लग रहा था मानों उन्हें खुद की जीत पर यकीन नहीं हो रहा हो। हालांकि उन्होंने यह कर दिखाया है, पूर्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है।
महान मैग्नस कार्लसन की हुई हार
गौरतलब हो कि, 19 साल के गुकेश डी पहले राउंड में कार्लसन से हार गए थे। इस जीत के बाद कार्लसन ने एक पोस्ट भी किया था, उन्होंने लिखा था कि “जब आप राजा के खिलाफ खेलते हैं तो चूकना नहीं चाहिए।” इस पोस्ट के जरिए वह बताना चाहते थे कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता। लेकिन गुकेश ने अपने खेल से ही इसका करारा जवाब दिया। गुकेश ने सफेद मोहरों के साथ गेम खेलते समय धैर्य और अनुशासन बनाए।