Lawrence Bishnoi News : गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम ऑस्ट्रेलिया से एक रहस्यमयी पार्सल भेजा गया। इस पार्सल ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। यह पार्सल गुजरात के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर पकड़ा गया, जहां से राज्य में आने-जाने वाले अंतरराष्ट्रीय सामान की जांच होती है. अब इस मामले में कई एजेंसियों ने मिलकर जांच शुरू कर दी है।
लॉरेंस के लिए आया पार्सल
बता दें कि यह पार्सल ‘वंदना गौर’ नाम की एक महिला के नाम से भेजा गया था, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई पता दिया गया है। लेकिन शुरुआती जांच में यह पता फर्जी पाया गया है। पार्सल में बस एक तौलिया और एक पॉवरफुल शेवर रखा था। ये सामान वैसे तो बेहद सामान्य हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों का शक गहरा गया है.। इन चीज़ों के लिए विदेश से पार्सल भेजे जाने की वजह पर सवाल उठ रहे हैं. जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह पार्सल एक ‘टेस्ट रन’ हो सकता है, जिससे यह परखा गया हो कि क्या जेल में बिश्नोई तक कोई डिलीवरी संभव है या नहीं।
भारत के बाहर से भेजा गया गिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, इस कूरियर के लिए अंतरराष्ट्रीय डाक शुल्क के रूप में करीब 7000 रुपये दिए हैं। जो काफी अधिक हैं। इस वजह से अधिकारियों को शक और भी गहरा होता जा रहा है। इसके पीछे कोई बड़ा मकसद हो सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब जेल में इस तरह के सामान पहुंचाने की कोशिश की गई हो। इससे पहले भी कई राज्यों से इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।