Delhi Assembly Session News : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने आरोप लगाया कि आप विधायकों द्वारा कानून-व्यवस्था के मुद्दे को विधानसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। इस मामले में अब उन्होंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में मांग की गई है कि “विधानसभा के पटल पर दिल्ली के हर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. इसे रोकना लोकतंत्र का अपमान होगा।”
आतिशी ने स्पीकर को लिखा पत्र
आतिशी ने चिट्ठी में लिखा, ”आज विधानसभा सत्र में नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख का समय तय किया गया है। आप के कई विधायकों ने इलाकों में बढ़ते हुए अपराध के मुद्दों का उल्लेख विधानसभा कार्यालय में जमा किया। लेकिन कल शाम मुझी फ़ोन पर बताया गया कि आपने 5 विधायकों के विशेष उल्लेख खारिज कर दिए गए हैं। क्योंकि वह मुद्दे दिल्ली के बढ़ते अपराध पर है। कानून-व्यवस्था दिल्ली विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। यह हैरान कर देने वाला फैसला है। दिल्ली विधानसभा में हमेशा विधायकों ने अपने इलाकों की समस्या सदन में उठाई है।
#BreakingNews | दिल्ली
➡️आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी लिखी
➡️इसी मुद्दे पर AAP विधायक संजीव झा से #jantantratv संवाददाता @NamitTyagii ने की खास बातचीत @Sanjeev_aap #Atishi #AAP @AamAadmiParty @AtishiAAP #Trending #jantantratv pic.twitter.com/pzoCysCuUr
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 27, 2025
“विधानसभा मौन रहेगी” – आतिशी
आतिशी ने आगे लिखा कि “इतिहास में पहली बार हो रहा है कि ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोई रेप हो तो विधानसभा में अब उस पर कोई बात नहीं की जा सकती है। अगर दिल्ली में गोलियां चलेंगी तो भी वह मुद्दा विधानसभा में नहीं उठाया जाएगा। अगर महिलाओं के साथ हिंसा होगी तो भी विधानसभा उस पर मौन रहेगी।”
#BreakingNews | दिल्ली विधानसभा सत्र से जुड़ी बड़ी खबर
➡️आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र
➡️’अगले तीन दिन केवल बजट पर होनी चाहिए चर्चा’-आतिशी#DelhiAssembly #BudgetSpeech2025 #Buget #DelhiBudget #Trending @AamAadmiParty @AtishiAAP @AapKaGopalRai @AdilKhanAAP… pic.twitter.com/BZ3Z8VnOAs
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 27, 2025
आतिशी का भाजपा पर निशाना
वहीं केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आतिशी ने कहा कि “बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में बढ़ते हुए अपराध को रोकने में फ़ैल रही है। बीजेपी कहती थी कि डबल इंजन की सरकार आने से दिल्ली की समस्याओं का हल करेंगे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद कह रहे हैं कि समस्याओं पर मुंह नहीं खोलने देंगे। चर्चा खत्म तो समस्या खत्म।”