Govinda News : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा (Govinda) पर इन दिनों दुखो का मनो पहाड़ ही टूट गया है। जब उन्हें पता चला कि उनके एक्स सेक्रेटरी शशि प्रभु (Shashi Prabhu) का निधन हो गया है तो गोविंदा भावुक हो गए।
कौन है शशि प्रभु ?
शशि प्रभु बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी है। वो गोविंदा के बेहद करीबी थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो शशि प्रभु की मृत्यु बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है। बीती शाम को उनका अंतिम संस्कार भी वही किया गया। गोविंदा भी वही पर मौजूद थे और उनकी आंखें नम थी।
दुखी नज़र आए गोविंदा
शशि प्रभु की मौत की खबर से गोविंदा टूट से गए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे गोविंदा को शशि के अंतिम संस्कार में देखा गया जिस दौरान उन्हें सफेद रंग के कपड़ो में देखा गया और उनकी आँखों में आसूं थे।
बचपन के दोस्त थे शशि
शशि प्रभु गोविंदा के बचपन के दोस्त थे। शुरआत से ही उनका बेहद करीबी रिश्ता रहा प्रभु ने गोविंदा के लिए काफी सालों तक काम भी किया। गोविंदा के उनके स्ट्रगल्स के दौरान प्रभु उनके लिए भाई की तरह थे।
डिवोर्स के रूमर्स की वजह चर्चा में गोविंदा
पिछले कुछ दिनों से गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपने डिवोर्स को लेकर चर्चा में थे। कहा जा रहा था कि सुनीता ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। जबकि, गोविंदा के वकील ने बताया था कि सुनीता ने उन्हें तलाक का तो नोटिस भेजा था, लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक है।