Uttar-Pradesh News : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में लगे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को वापस लेकर लौट रही रोडवेज की बस शनिवार, 18 जनवरी को हादसे का शिकार हो गई। बस वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप पहुंचकर नियंत्रण से बाहर हो गई। फिर अनियंत्रित होकर वहां खड़ी मालवाहक में टकरा गई।
बस ने पैदल जा रही एक महिला को भी रौंद दिया। उस महिला की बस के चपेट में आने के कारण मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ जड़ समेत उखड़कर गिर गया।
हादसे में महिला की गई जान
जानकारी के मुताबिक बस प्रयागराज से वाराणसी आ रही थी। बस ड्राइवर का नाम आलोक कुमार तिवारी है, जो प्रयागराज का रहने वाला है। बस अचानक से लहरतारा चौराहे के पास अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चालक अचानक से बेहोश हो गया। एक सवारी ने बस में ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन बस नहीं रुकी।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े माल वाहक से टकरा गई। साथ ही बस चौराहे की तरफ जा रही 24 वर्षीय महिला को टकराते हुआ पेड से जा टकराई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। बस में सवार लगभग 30 यात्रियों को नीचे उतारा गया।