Puneet Superstar Viral Video: सोशल मीडिया पर कोई न कोई हर रोज़ छाया होता है। वहीं कुछ हस्तियां ऐसी होती हैं जो अपनी हर एक वीडियो से लोगों के दिलों में दस्तक देती हैं। इनफ्लूएंजर पुनीत सुपरस्टार उन्हीं हस्तियों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर “सुपरस्टार” कहलाने वाले पुनीत एक बार फिर हेडलाइंस में दिखे पर इस बार न वो कीचड़ में लेटे हुए हैं न वो नालों में तैर रहे हैं। बल्कि सिर पर टोपी लगाए हुए काले कुर्ते में दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए और सजदा करते हुए नजर आए।
View this post on Instagram
पुनीत सुपरस्टार ने पढ़ी नमाज
पुनीत सुपरस्टार जो अपनी वायरल वीडियोज़ में कपड़े फाड़कर चिल्लाते हैं और नाले का पानी पीते हैं, अब सोशल मीडिया पर एक नए अवतार में दिख रहे है। इस बार वह दिल्ली की एतिहासिक जामा मस्जिद में कैमरे के सामने नमाज अदा करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में पुनीत सजदे में जाते हैं और दुआ मांगते नजर आ रहे हैं। लोगों को पुनीत पर शक है और पुनीत से यह सवाल कर रहे हैं कि क्या ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है या सच में इबादत है ?
यूजर्स ने पूछा : भाई खतना कब करवाओगे ?
puneetsuperr_star नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया ये विडियो अब तक लाखों लोगों ने देखा है वहीं बहुत लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट बॉक्स में तरह तरह की बातें कह रहे हैं। एक यूजर कहता है कि “भाई खतना कब करवाओगे?” वहीं एक और यूजर कहता है कि “भाई अब इसलाम भी कबूल कर लें” ऐसे ही कमेंट्स से इस विडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है।