Highlights of LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच हुई थी, हालांकि इस मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत हासिल की। लखनऊ के हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीद भी टूट गई है। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मार्श और मार्करम की फिफ्टी के दम पर 206 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा था लेकिन हैदराबाद ने 19वें ओवर में ये मैच जीत लिया।
छह विकेट से जीता हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया हालांकि उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इस तरह ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई। सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी ने दो विकेट लिए जबकि विलियम ओरुर्के और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर
मध्यक्रम में आयुष बडोनी (326 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी खेल नहीं दिखा पाया है। डेविड मिलर अब तक सिर्फ 160 रन बना पाए हैं। रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं लेकिन दिग्वेश राठी ने अपने पहले सत्र में 12 लेकर प्रभावित किया है। चोटिल मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ राउरकी के टीम में आने से गेंदबाजी में पैनापन आयेगा। टीम हालांकि तेज गेंदबाजी में अनुभवी शारदुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप से बेहतर प्रदर्शन चाहेगी। पंजाब के लिए नियमित रूप से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (311 रन) इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए की टीम से नजरअंदाज किए जाने से निराश होंगे। उनके पास अपने दम पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ धज्जियां उड़ाने की क्षमता है।
लखनऊ की कैसी थी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी के लिए लखनऊ की शुरुआत काफी धमाकेदार नजर आई। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने तूफानी अंदाज में आगाज किया। मिचेल मार्श ने महज 28 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ दी। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। 9 ओवर में ही लखनऊ ने 100 का आंकड़ा भी पार कर लिया था लेकिन 11वीं ओवर में लखनऊ को पहला झटका लगा, जब हर्ष दुबे ने मिचेल मार्श का विकेट झटका. मार्श ने 39 गेंद में 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए लेकिन दूसरे छोर पर मार्करम टिके रहे। लेकिन ऋषभ पंत फिर फ्लॉप रहे। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन 7 रन बनाकर ही 12वें ओवर में आउट हो गए। 27 करोड़ी पंत के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा है। हालांकि लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए।