भगदड़ के बाद प्रशासन सख्त
महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती में आ गया है। सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन ने महाकुंभ में कई बड़े बदलाव किए हैं। ताकि आने वाले समय में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन अब बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को सही तरीके से कराने में लगा हुआ है। इसी कारण ये बदलाव किए जा रहे हैं।
महाकुंभ में किए गए ये पांच बड़े बदलाव
- कुंभ क्षेत्र पूरी तरह घोषित किया गया नो-व्हीकल जोन। मेला क्षेत्र में अब वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
- VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। अब विशेष पास के जरिए वाहनों को मेले में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी।
- अब श्रद्धालुओं के एक मार्ग से एंट्री मिलेगी और वो दूसरे रास्ते से बाहर आ सकेंगे।
- प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।
- 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे।
प्रशासन की लोगों से ख़ास अपील
प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद अब प्रशासन कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन की तरफ से सभी नियमों का सख्ती से पालन होगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें। ताकि अव्यवस्था से बचा जा सके।