PM Modi In US : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार, 12 जनवरी शाम को अमेरिका पहुंच गए।उनके स्वागत के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों में खासा उत्साह दिखा। अमेरिका की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा “थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी में उतरा। डोनाल्ड ट्रम्प और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का निर्माण की उम्मीद है। हमारे राष्ट्र अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
इंटेलिजेंस डायरेक्टर से मिले पीएम मोदी
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद जब वह ब्लेअर हाउस पहुंचे तो वहां पर भी प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी के साथ उनका वेलकम किया। कुछ देर आराम करने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की। बता दें कि बुधवार को ही तुलसी गबार्ड की नियुक्ति तय हुई है। सीनेट ने मतदान के बाद नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर उन्हें चुना था। वह 18 इंटेलिजेंस एजंसियों के प्रमुख के तौर पर काम करेंगी।
तुलसी गबार्ड के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “वाशिंगटन डीसी में यूएसए के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड से मुलाकात की। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा प्रबल समर्थक रही हैं।”
किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?
- 104 अवैध भारतीय प्रवासी की वापसी
- प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते दबदबे को रोकने पर
- टैरिफ वॉर शुरू होने से पहले ही रोकने की कोशिश
- ब्रिक्स करेंसी मुद्दे पर भी हो सकती है चर्चा
- मिडिल ईस्ट में शांति कायम करने के लिए ट्रंप की भूमिका अहम होगी