Guru Randhawa Health Update : पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ एक हादसा हो गया है। वह एक स्टंट के दौरान चोटिल हो गए हैं। वह अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ (Shaunki Sardar) की शूटिंग कर रहे थे। इसी फिल्म के स्टंट सीन को शूट करते वक्त उन्हें चोट लग गई।
तस्वीर शेयर कर दी चोट की जानकारी
इस हादसे की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर लगा हुआ दिख रहा है। उनके सिर पर पट्टी भी बंधी हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।
तस्वीर शेयर करते हुए गुरु ने कैप्शन में लिखा “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा।”
गुरु के दोस्तों का रिएक्शन
गुरु की इस तस्वीर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। सभी फैंस उनके पोस्ट पर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की दुआ दे रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने उनकी पोस्ट पर रियेक्ट करते हुए लिखा “क्या?” वहीं उनकी दोस्त शहनाज गिल ने लिखा “अपना ध्यान रखो”, मीका सिंह ने लिखा “जल्द ठीक हो जाओ” एक्टर के सभी दोस्त उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
गुरु के फैंस का रिएक्शन
गुरु रंधावा के फैंस ने उनकी “आपको इतना खुद को किसी भी चीज में झोंकने की जरुरत नहीं है। हम आपकी सिंगिंग से ही बेहद खुश हैं। बीएस आप जल्दी ठीक हो जाएं।” बता दें कि हाल ही में गुरु रंधावा ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। जिसके तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।