Raj Thackeray News : महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का आज 19वें स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज ठाकरे ने महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों के खिलाफ विवादित बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि ” लोगों को अंधविश्वास से बाहर आ जाना चाहिए। मैं गंगा के उस पानी को छूऊंगा भी नहीं जहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया।
राज ठाकरे का विवादित बयान
दरअसल, राज ठाकरे अपनी पार्टी मनसे के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि “लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए।”
महाकुंभ में स्नान करने वालों का उड़ाया मजाक
साथ ही उन्होंने अमृत स्नान करने वालों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “मैं उस गंगा के गंदे पानी को छूउंगा भी नहीं जहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया हो। उन्होंने आगे कहा कि “”बाला नांदगांवकर वहां का पानी लेकर आए, मैंने कहा मैं नहीं पियूंगा।”