‘JAAT’ Movie: बॉलीवुड की दुनिया में दो साल बाद सनी देओल ने ‘जाट’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। 2023 में आई ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद ‘जाट’ से फैंस को काफी उम्मीदें है। लगता है कि सनी देओल अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तैयारी करके आए हैं। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसे लेकर सनी देओल के फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला। इस मूवी में रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह ने खूंखार विलेन का रोल किया है। इस सिनेमा का दूसरा नाम कन्विक्शन भी है।
‘जाट’ की धमाकेदार एंट्री
फिल्म ‘जाट’ (Jaat) असल में साउथ इंडियन स्टाइल में 80 के दशक वाले ‘एंग्री यंग मैन’ सनी देओल की वापसी है, जो विशेष रूप से उस धमाकेदार किस्म की फिल्मों के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिनमें दिमाग लगाना या लॉजिक ढूढ़ना बेवकूफी होगी। फिल्म के राइटर-डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni) का निशाना पहले सीन से साफ दिख रहा है। उन्हें सिर्फ एक मसाला एक्शन मूवी बनानी है, जिसे देखकर जनता कभी सीटी मारे, कभी चौंके तो कभी भावुक हो जाए। इसलिए भरपूर एक्शन के साथ उन्होंने किसानों, बेटियों की व्यथा-कथा भी पिरोयी है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म का यह प्लॉट आपको शाहरुख खान( Shah Rukh Khan) और एटली वाली ‘जवान’ की भी याद दिलाएगा। गांव में अत्याचार करते खूंखार विलेन से आजादी दिलाने अवतरित होने वाले मसीहा की कहानी अस्सी के दौर में ले जाएगी। कई सीन तो मूवी में बे-सीर पैर के भी दिखाए गए हैं। गोपीचंद ने अपने एक्टर्स की स्किल्स को बखूबी दिखाया है। सनी देओल का लूक इस मूवी में शानदार लग रहा है। वहीं रणदीप हुड्डा विलेन के लूक में हीरो लग रहे है। हांलाकि, अगर पूरी मूवी की बात करें तो आप अस्सी के दशक वाले सनी देओल का स्वैग मिस कर रहें हैं, तो यह फिल्म आपको पसंद आ सकती है। मगर मूवी में वीभत्स सीन्स की भरमार है, इसलिए बच्चों और कमजोर दिल वाले को दूर रखें।
बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ का धमाल
पहले दिन ही जाट ने ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, इंडिया में 9.62 करोड़ रुपये की कमाई। वहीं सैक्निल्क साइट पर फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन की कमाई पर नजर डालें, तो ये 10:30 बजे तक 7 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके साथ ही टोटल कलेक्शन की बात करे तो 16.62 करोड़ रुपये हो चुका है जो कि अभी भी फाइनल नहीं हैं। अभी इनके आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म है, जिसे आप अपने फ्रेंड या पूरे परिवार के साथ भी देख सकते हैं। फिल्म की कहानी और सनी देओल की एक्टिंग आपको काफी पसंद आएगी। मेरी तरफ से ‘जाट’ मूवी को 5 में से 3.5 स्टार्स मिले हैं।