India Delegation at Panama: भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय डेलिगेशन पनामा पहुंचा है। डेलिगेशन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता और सख्त नीति को पनामा के सामने रखा। इस डेलिगेशन का नेतृत्व में कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत वह सांसदों के साथ विदेश यात्रा पर हैं। ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को सबके सामने रखा जा सकें।
सांसद शशि थरूर ने रखा भारत का पक्ष
इस दौरान पनामा विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हम सभी अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने यह देखने के लिए इंतजार किया कि क्या पाकिस्तान सरकार इस भयानक अपराध के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी। जब स्पष्ट रूप से कुछ नहीं किया गया, तो दो सप्ताह बाद, 7 मई को हमने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों के ज्ञात मुख्यालयों पर हमला किया। हमें युद्ध शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन हमें लगा कि आतंकवादी कृत्य को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था क्योंकि ये आतंकवादी आए और उन्होंने 26 महिलाओं को उनके पति और उनके विवाहित जीवन से वंचित करके उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया।”
“हमने बहुत सालों तक शांति बनाए रखी”
भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, “आज का भारत समझ गया है कि आतंकवाद का एक ही मुकाबला है कि आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाया जाए और उन्हें ध्वस्त किया जाए और यही ऑपरेशन सिंदूर ने किया। हमने बहुत सालों तक शांति बनाए रखी लेकिन जब चीजें हाथ से निकल गईं तो हमें शक्ति का भी प्रदर्शन करना पड़ा।”
“भारत एक शांति प्रिय देश”
इस मौके पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “भारत एक शांति प्रिय देश है। हमारी जो भारतीय संस्कृति है, हमने पूरे विश्व को अहिंसा और शांति का बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया लेकिन इसी भारतीय संस्कृति ने विश्व को यह भी महत्वपूर्ण संदेश दिया कि अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ना, यह केवल उचित नहीं बल्कि अनिवार्य है।”
“हम एक हैं तथा एक स्वर में बोलते हैं”
वहीं भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “हमारी भाषा, धर्म, क्षेत्र और राजनीतिक दलों में विविधता है लेकिन हम पूरी दुनिया को यह संदेश दे रहे हैं कि जब राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हम एक हैं तथा एक स्वर में बोलते हैं। पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है कि अगर आप हमला करेंगे तो हम चुप नहीं रहेंगे। अगर आप हम पर हमला करेंगे तो भारत में एक बार नहीं बल्कि सौ बार ऑपरेशन सिंदूर चलाने की ताकत है।”
क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मकसद?
बता दें कि यह डेलिगेशन पनामा, गुयाना, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा के लिए निकला है। ताकि भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति और “ऑपरेशन सिंदूर” के पीछे के मकसद और जीरो टॉलरेंस की नीति को सबके सामने रख सकते हैं।