वाशिंगटन, अमेरिका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 30 नई को एक बार फिर दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि “भारत-पाकिस्तान का युद्ध परमाणु वॉर में बदल सकता था। मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं को सीजफायर पर सहमति जताने कि लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया क्रेडिट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “हमने दोनों देशों से कहा कि एक-दूसरे पर गोली चलाने वाले देशों के साथ व्यापार नहीं किया जा सकता है।” बता दें कि ट्रंप ने अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका है। दोनों के बीच का यह युद्ध परमाणु वॉर में बदल सकता था।”
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान को कहा धन्यवाद
ट्रंप ने कहा कि “वह भारत और पाकिस्तान को धन्यवाद कहना चाहते हैं। हमने उनसे व्यापार को लेकर बातचीत की और कहा कि हम उन देशों के साथ व्यापार नहीं कर सकते हैं, जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं। जिन पर परमाणु बम के इस्तेमाल करने की आशंका है।”
“भारत-पाकिस्तान के नेता महान” ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि “भारत-पाकिस्तान के नेता महान हैं। उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सीजफायर को लेकर सहमति जताई। जिसके बाद दोनों के बीच युद्ध बंद हो गया।” बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की हो। वह पहले भी कई बार इस तहर के बयान जे चुके हैं। हालांकि भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज कर दिया गया है।
“दोनों देशों की आपसी सहमति से हुआ सीजफायर” – विदेश मंत्रालय
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी सीजफायर को लेकर साफ कर दिया गया है कि ये दोनों देशों के बीच आपसी सहमति से हुआ है। सीजफायर में किसी भी तीसरे देश ने किसी तरह की कोई भूमिका अदा नहीं की है। सीजफायर के लिए पाक्सितान के डीजीएमओ की तरफ से कॉल आया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति जताई गई।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान ले ली गई। इस हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। साथ ही 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे गए थे। जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया था। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि भारतीय सैना ने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। दोनों देशों के बीच 7,8,9 मई तक काफी तनाव की स्थिति रही। 10 मई की शाम को पाकिस्तान की पहल पर दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ।

















