बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन शुरू हो गया… 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में बिहार के लोग अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे… 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा हो जाएगी.. बिहार चुनाव में आमने-सामने महागठबंधन और एनडीए हैं हालांकि प्रशांत किशोर तीसरा कोण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी दोनों गठबंधनों में सीटों पर सहमती की बात भले ही कहीं जा रही है पर अभी किसी ने सीट बंटवारे का ऐलान नहीं किया है, लेकिन दोनों गठबंधनों के अंदर सीटों को लेकर खींचातानी जारी है.. ऐसा लगता है कि इस बार ज्यादा मोलतोल एनडीए में हो रहा है..बीजेपी और जेडीयू के बीच पहले ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है..और भाजपा के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की मुलाकात के बाद, चिराग भी सीट शेयरिंग को लेकर सहमति जताते नजर आए..सूत्रों के अनुसार,जेडीयू ने अब किसी भी सूरत में एक भी सीट चिराग के लिए बढ़ाने से इनकार कर दिया है। लेकिन चिराग पासवान 40 सीटों के लिए दावेदारी कर रहे हैं.. एनडीए के सीट बंटवारे पर चिराग पासवान के अड़ियल रवैये से बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है। तो वहीं आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी 24 सीटों की मांग कर चुके हैं..हम पार्टी के जीतन राम मांझी कम से कम 15 सीटों पर लड़ने का ऐलान सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं… उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं बनना है, लेकिन अपनी पार्टी को इतनी सीटें दिलवानी हैं जिससे बिहार में पार्टी को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल जाए.. और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ेगी.. खबर तो यह भी है कि भाजपा सन ऑफ मल्लाह की विकासशील पार्टी पर भी टकटकी लगाए है..|
पिछले विधानसभा चुनाव में यह पार्टी महागठबंधन का हिस्सा थी लेकिन आखिरी पलों में महागठबंधन से छिटक कर अलग हो गई थी.. हालांकि इस पार्टी के नेता अभी तक महागठबंधन के साथ रहने की बात कर रहे हैं.. कहीं अगर पार्टी को मनचाही सीटें नहीं मिली तो पाला बदलते देर नहीं लगेगी.. उधर महागठबंधन में 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी और 19 सीटों पर जीत दर्ज कर भी कांग्रेस महागठबंधन की सबसे कमजोर कड़ी रही.. लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सीट बढ़ना..और राहुल गांधी की हाल ही में वोट चोरी को लेकर की गई यात्रा को मिले अपार समर्थन ने कॉंग्रेस नेताओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है। खबर है कि उन्होंने अपने सबसे मजबूत इलाकों में प्रत्याशियों का नाम तय भी कर लिया है। महागठबंधन में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर भाकपा माले ने दावा ठोका है.. दावे में दम हो भी क्यों न पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट भाकपा माले का ही था.. 19 सीटों पर चुनाव लड़ 12 सीटों पर जीत दर्ज की..और लगातार जन आंदोलन में सक्रिय रही है.. बिहार चुनाव में मुद्दों की कमी नहीं है..नीतीश कुमार के 20 साल के शासन के बाद बिहार आज देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है..|
यहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। यह सबसे अधिक निरक्षरों का राज्य है। स्वास्थ्य सुविधाएं सबसे खस्ता हाल हैं, अच्छी शिक्षण संस्थाओं का अकाल है, औद्योगिकरण शून्य है, जो चीनी मिलें पहले से बंद थी वह आज भी बंद है, जिनको चालू कराने का वादा खुद प्रधान मंत्री ने किया था.. बिहार में शिक्षा और रोजगार के अभाव का आलम यह है कि न तो शिक्षित लोगों के लिए रोजगार के अवसर हैं न हीं उन अशिक्षित लोगों के लिए जो एक तादाद में शारीरिक श्रम के अवसर मिल सकें.. यही वजह है, कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन है.. छात्रों को दिल्ली और अन्य विश्वविद्यालय की ओर पलायन करना पड़ रहा है.. तो वही शिक्षित और अशिक्षित कामगारों को नौकरी की तलाश में उत्तर प्रदेश पंजाब, महाराष्ट्र तमिलनाडु तक जाना पड़ रहा है.. और इन प्रदेशों में कई बार बिहार के लोगों को अपमान झेलना पड़ता है.. बेरोजगारी का मुद्दा इतना बड़ा है कि पिछले चुनाव में तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने इतनी जोर-शोर से उठाया कि करीब करीब जीत के नजदीक तक पहुंच गए..
इस चुनाव में भी यह मुद्दा कायम है.. क्योंकि जिस तरह से पिछले वर्ष पटना में प्रतियोगी परीक्षार्थी सड़कों पर उतरकर आंदोलनरत थे और नीतीश भाजपा सरकार की लाठियां, आंसू गैस के गोलों का सामना करते रहे.. जाहिर है यह मुद्दा आज भी महत्वपूर्ण बना हुआ है..और इन्हीं मुद्दों को उठाकर प्रशांत किशोर की जनसुरज पार्टी युवाओं के सहारे अपने पक्ष में जीत लेने की कोशिश कर रही है.. बिहार के बारे में कहा जाता है कि बिहार के लोग जितने आर्थिक रूप से कमजोर हैं उतना ही राजनीति की परख है,अब देखना होगा कि विपक्षी महागठबंधन रोजगार, किसानों के विकास, औद्योगिकरण, पलायन, जैसे मुद्दों से भाजपा के आगे बड़ी लकीर खींच पता है? और अगर ऐसा होता है तो जदयू भाजपा सरकार की महिला रोजगार योजना और तमाम चालें की धरी रह जाएँगी…|