Bigg Boss 18 Winner : सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग-बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का ये सफर अब खत्म हो चुका है। सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने जीत हासिल कर ली है। वहीं विवियन डीसेना शो के पहले रनर अप रहे। वहीं रजत दलाल तीसरे नंबर पर विनर के रेस से बाहर हुए। दरअसल पिछले दिनों से करणवीर मेहरा ने अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता था। यहीं वजह है कि उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
करणवीर की घर पहुंची ट्रॉफी
बता दें कि करणवीर महरा पिछले कई दिनों से वोटिंग ट्रेंड में भी आगे चल रहे थे। वहीं विवियन डीसेना उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि ट्रोफिवह अपने नाम नहीं कर पाए। करणवीर मेहरा की फैमिली और फैंस उनकी जीत से काफी खुश हैं। “बिग बॉस सीजन 18” की ट्रॉफी करणवीर मेहरा के घर पहुंची। ट्रॉफी के साथ करणवीर प्राइज मनी के 50 लाख रुपए भी हासिल किए। वहीं शो में रनर अप रहे विवियन डीसेना को भी कई खास प्राइज मिले हैं।
फिनाले की शाम बेहद शानदार
इस शो में रनर अप विवियन डीसेना, जबकि रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग ने पांचवे नंबर पर अपने जगह बनाई। बता दें कि शो के फिनाले की शाम बेहद ही शानदार और धमाकेदार रही।