Amritsar Poisonous Liquor: पंजाब के अमृतसर के जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है। यहां सोमवार, 12 मई को जहरीली शराब पीने से 14 लोगों का मौत हो गई है। जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में ज्यादातर लोग भांगाली और मरारी कलां गांव के है। जहरीली शराब के कोहराम से इलाके में शौक और दहशत का माहौल है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना पर जानकारी देते हुए SSP मनिंदर सिंह ने बताया, “हमें कल रात सूचना मिली की नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है… हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है। हम पूरे तंत्र को खत्म कर देंगे। सरकार की ओर से हमें निर्देश हैं कि नकली शराब का सेवन कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हमने 2 FIR दर्ज की है। मामले में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”
#NewsUpdate | अमृतसर: जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत#Punjab #Amritsar #Trending #Alcohal #BreakingNews @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/sAFzZni534
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 13, 2025
उपायुक्त साक्षी साहनी ने दी जानकारी
अमृतसर मजीठा की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया, “यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। अपराधियों को पकड़ लिया गया है। 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है। 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि नकली शराब इतनी बड़ी संख्या में कहां से आई। आशंका जताई जा रही है कि यह अवैध रूप से तैयार की गई देसी शराब हो सकती है, जो जहरीले केमिकल से बनाई गई हो। पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया है।
सिस्टम पर उठे कई गंभीर सवाल
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है कि पंजाब या देश के अन्य राज्यों में नकली शराब से मौतें हुई हैं। इससे पहले भी जनवरी 2025 को बिहार के पश्चिम चंपारण में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। इस घटना में सात लोगों की जान चली गई। अवैध शराब का कारोबार अब भी कई राज्यों में बेरोकटोक चल रहा है। विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में यह बड़ी समस्या बनकर सामने आ सकती है।