Rahul Gandhi Visit AIIMS : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है। दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होना है। वहीं अगर मतों की गिनती की बात करें तो वो 8 फरवरी को होगी। 8 फरवरी की शाम तक पता लग जाएगा कि आखिर दिल्ली की जनता को किस पार्टी पर भरोसा है। इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता-प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
केंद्र और दिल्ली सरकार पर राहुल ने उठाए सवाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के बाहर कड़ाके की ठंड में मरीज और उनके परिजन नरक जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। उनकी इस नरक जैसी स्तिथि के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों बराबर के जिम्मेदार हैं। राहुल ने पिछले दिनों एम्स के बाहर मौजूद कई मरीजों के परिजन से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने उनकी मुश्किलों के बारे में भी जाना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शनिवार को इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया खाते से पोस्ट किया। इसके साथ ही ये वीडियो एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि मरीज और उनके परिजन कड़ाके की ठंड में नर्क जैसी स्थिति जी रहे हैं।
“केंद्र और दिल्ली सरकार अपने काम में असफल रहीं” – राहुल
राहुल गांधी ने सवाल किया कि केंद्र और दिल्ली सरकार जो बड़े-बड़े वादे कर थकती नहीं है, क्या इस मानवीय संकट पर उन्होंने अपनी आंखे मूंद ली है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्यसेवा व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। एम्स के बाहर मरीज और उनके परिवार वाले सस्ते और सटीक इलाज की उम्मीद में भारी कीमत चुका रहे हैं। मैंने कुछ दिनों पहले जाकर एम्स के बाहर मरीजों का हाल जानना चाहा। यकीन मानें यहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। यहां देश के अलग-अलग कोने से मरीज आते हैं। लेकिन वह सभी सबवे में ठंड और गंदगी के बीच समय गुजारने के लिए मजबूर हैं।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “राज्य और केंद्र सरकारें बीमारों को सुविधा और इलाज देने में पूरी तरह असफल रही हैं। यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।”